Simple Dot One VS Simple One: यहां जानिए दोनों इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में से कौन सा है ज्‍यादा दमदार

Dec 15, 2023 - 18:43
Dec 15, 2023 - 18:43
Simple Dot One VS Simple One: यहां जानिए दोनों इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में से कौन सा है ज्‍यादा दमदार
Simple Dot One VS Simple One: यहां जानिए दोनों इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में से कौन सा है ज्‍यादा दमदार

Simple Dot One VS Simple One: आज की इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हम आपको एक ही कम्‍पनी के 2 नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का कम्‍पेरिजन करके आपको बताने वाले हैं इनमें से एक स्‍कूटर Simple Dot One हाल ही में लॉन्‍च किया गया है, इन दोनों इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में पूरे 58 हजार का अंतर देखने को मिलता है और यदि कीमत में इतना बड़ा अंतर रखा गया है तो जाहिर सी बात है कि इनके फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशन में भी बड़ा अंतर हो सकता है तो चलिए जानते हैं कि इन दोनों स्‍कूटर में कौन कौन से अंतर देखने को मिलते हैं।


दोनों स्‍कूटर में क्‍या अंतर है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Simple Dot One और Simple One इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में कीमत से लेकर हर चीज में अंतर देखने को मिल रहा है जैसे कि बैटरी में अंतर, पावर में अंतर, मोटर में अंतर, फीचर्स में अंतर और रेंज में अंतर तो चलिए बात करते हैं सभी अंतर के बारे में।

कीमत में अंतर

इन दोनों इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में सबसे बड़ा अंतर कीमत का देखने को मिलता है, दोनों में पूरे 58 हजार रुपए का अंतर है, Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की कीमत 99,999/- रुपए रखी गई है तो वहीं Simple One की कीमत भारतीय बाजार में ₹1,58,000 रुपए से शुरू होती है।

बैटरी और रेंज में अंतर

कीमत के बाद इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और रेंज में भारी अंतर देखने को मिल जाता है Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 Kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से 151 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है तो वही Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.0 Kwh की बैटरी का प्रयोग किया गया है जिसकी मदद से 212 किलोमीटर की हाई रेंज देखने को मिल जाती है।
इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में 61 किलोमीटर का अंतर देखने को मिल रहा है।

मोटर और पावर में अंतर

Simple Dot One और Simple One की मोटर पावर में कोई भी अंतर देखने को नहींं मिलता है दोनों ही इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में 8.5Kw की मोटर का प्रयोग किया गया है‍ जिसकी सहायता से यह दोनों इलेक्ट्रिक स्‍कूटर 105 किलोमीटर की हाई रेंज निकाल कर दे देते है जबकि दोनों ही स्‍कूटर मात्र 2.77 सेकंड में ही 0 से 40 की स्‍पीड पर आ जाते हैं

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशन में अंतर

इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर और स्पेसिफिकेशन में भी अंतर देखने को मिलता है जैसे की सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिर्फ 30 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जबकि सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 35 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है इसमें पूरे 5 लीटर का अंतर देखने को मिल जाता है।

यहां पर हमने Simple Dot One VS Simple One जो कि दोनों एक ही कम्‍पनी के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर हैं हमने इन दोनों के बीच कम्‍पेरिजन कर के जाना कि कौन से स्‍कूटर में कौन सी चीज ज्‍यादा मिल जाती है यदि जानकारी पसंद आई हो तो इसे दोस्‍तों के साथ शेयर जरूर करें।