Bhagoria fair झाबुआ में 7 दिनों में 58 स्थानों पर लगेंगे भगोरिया मेले कब, कहां लगेंगे भगोरिया मेले

Bhagoria fair

Feb 15, 2024 - 15:10
Feb 15, 2024 - 15:17
Bhagoria fair झाबुआ में 7 दिनों में 58 स्थानों पर लगेंगे भगोरिया मेले कब, कहां लगेंगे भगोरिया मेले
Bhagoria fair

झाबुआ. आलीराजपुर से होगी भगोरिया उत्सव ( Bhagoria fair ) की शुरूआत, झाबुआ में होगा समापन वसंत पंचमी के साथ आदिवासी अंचल अब लोक संस्कृति के सबसे बड़े उत्सव भगोरिया की दहलीज पर आ गया है। ढोल-मांदल निकाले जा रहे हैं तो आदिवासियों की कुर्राटी भी गूंजने लगी है। इस बार उत्सव का आगाज 18 मार्च को आलीराजपुर से तो समापन 24 मार्च को झाबुआ में होगा। इस दौरान 7 दिनों में कुल 58 स्थानों पर भगोरिया मेले लगेंगे। जहां आदिवासियों की अल्हड़ता और सांस्कृतिक विरासत की विपुलता का सम्मिलित समारोह नजर आएगा। भगोरिया देश भर में प्रसिद्ध है, इसे देखने भारी संख्या में सैलानी यहां पहुचेंगे। लोक संस्कृति के उत्सव भगोरिया का आगाज 18 मार्च से

कब, कहां लगेंगे भगोरिया मेले ( Bhagoria fair )

 18 मार्च. पेटलावद, रंभापुर, मोहनकोट, कुंदनपुर, रजला, बेड़ावा, आलीराजपुर, चंद्रशेखर आजादनगर, बड़ागुड़ा

 19 मार्च. पिटोल, खरड़ू बड़ी, थांदला, तारखेड़ी, बरवेट, बखतगढ़, आंबुआ, अंधारवड़

 20 मार्च. उमरकोट, माछलिया, करवड़, बोड़ायता, कल्याणपुरा, मदरानी, ढेकल, चांदपुर, बरझर, बोरी, खट्टाली

 21 मार्च. पारा, हरिनगर, सारंगी, समोई, चेनपुरा, फूलमाल, सोंडवा, जोबट

 22 मार्च. भगोर, बेकल्दा, मांडली, कालीदेवी, कट्ठीवाड़ा, वालपुर, उदयगढ़।

 23 मार्च. मेघनगर, राणापुर, बामनिया, नानपुर, उमराली।

 24 मार्च. झाबुआ, ढोलियावाड़, रायपुरिया, काकनवानी, छकतला, सोरवा, आमखूंट, झीरण, कनवाड़ा, कुलवट।

राजनीति के रंग भी बिखरे नजर आएंगे

इस बार लोकसभा चुनाव भी होना है। ऐसे में भगोरिया मेले के दौरान राजनीतिक रंग भी नजर आएंगे। भगोरिया मेले Bhagoria fair  नेताओं के लिए जनसंपर्क का सबसे सशक्त माध्यम होते हैं। यहां बिना किसी प्रयास के हजारों की तादाद में ग्रामीण स्वेच्छा से एकत्रित होते हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। इस दौरान दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा के द्वारा गैर भी निकाली जाती है।