तंबाकू से होने वाला रोग है कैंसर, पुनर्जन्म से कोई संबंध नहीं

Sep 10, 2023 - 11:50
तंबाकू से होने वाला रोग है कैंसर, पुनर्जन्म से कोई संबंध नहीं

हैल्थ ब्लॉग में डॉक्टर्स बीमारियों और उससे जुड़े कंटेंट भेजते हैं। अगर कोई डॉक्टर पत्रिका हैल्थ पेज से जुड़ना चाहते हैं तो हैल्थ पेज के वॉट्सऐप नंबर या ईमेल पर अपना कंटेंट भेज सकते हैं।

मिथ: मुंह का कैंसर जैसी बीमारियों का होना पूर्वजन्मों का अभिशाप है?

तथ्य: मुंह के कैंसर तम्बाकू, तंबाकू वाले उत्पाद जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, मसाला, खैनी आदि से होते हैं। वहीं पेस्टीसाइड्स का अंधाधुंध प्रयोग करना, टेढे़-मेढे़ दांतों से जख्म होने आदि से होते हैं। इसका पूर्वजन्म से कोई संबंध नहीं है।

मिथ: खराब दांतों का इलाज संभव नहीं है?

तथ्य: पहले खराब दांतों को निकालना ही एक विकल्प होता था। लेकिन अब रूट कैनाल ट्रीटमेंट (आरसीटी) से खराब दांतों एवं दाढ़ को बचाया जा सकता है या प्रोफेशनल क्लिनिंग करवा सकते हैं। कई अन्य तकनीक भी हैं।

मिथ: दांतों का इलाज एक बार ही काफी है या एक बार इलाज कराने पर बार-बार दांतों में समस्या आती है?

तथ्य: दोनों ही बातें गलत हैं। अगर समस्या होगी तो डॉक्टर को दिखाने की जरूरत होती है। एक बार इलाज होने से दूसरे दांतों को कोई नुकसान नहीं होता है। इसलिए बार-बार जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। डॉ. राकेश कुमार गुर्जर,दंत रोग विशेषज्ञ, सीकर 13 वर्ष का अनुभव