Eklavya Model school 2023 vacancy: एकलव्य मॉडल स्कूलों में 6,329 पदों के लिए आवेदन। इसमें टीजीटी के लिए 5,660 पद

Jul 29, 2023 - 11:15
Eklavya Model  school 2023 vacancy : एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में कुल 6,329 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें टीजीटी के लिए 5,660 पद, हॉस्टल वार्डन पुरुष के लिए 335 पद और हॉस्टल वार्डन महिला के लिए 334 पद रखे गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर आवेदन करें। आखिरी तारीख 18 अगस्त, 2023 रखी गई है।
ऐसे होगा चयन

अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। टीजीटी पद के लिए 180 मिनट की और हॉस्टल वार्डन के लिए 150 मिनट की परीक्षा होगी। परीक्षा ओमएमआर बेस्ड होगी। टीजीटी के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन, बीएड एवं सीटीईटी और हॉस्टल वार्डन के लिए ग्रेजुएशन या रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन ऑफ एनसीईआरटी से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स जरूरी है।

ये रहेगी आयु सीमा

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल रिक्रूटमेंट 2023 के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष तक  और  न्यूनतम आयु 18 वर्ष  रखी गई है। इस भर्ती में 18 अगस्त 2023 आयु की गणना  को आधार मानकर की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

इन पदों पर होगी भर्ती

टीजीटी के रिक्त पदों में हिंदी के 606, अंग्रेजी के 671, गणित के 686, सामाजिक विज्ञान के 670 और विज्ञान के 673 पद शामिल हैं। अन्य पद म्यूजिक, आर्ट, पीईटी मेल, पीईटी फीमेल, लाइब्रेरियन, टीजीटी बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयामल, मणिपुरी, मराटी, उड़िया, तेलुगू और उर्दू के हैं। एडमिट कार्ड जारी होने और लिखित परीक्षा की तिथि जल्दी ही घोषित की जाएगी। टीचिंग और नॉन टीजिंग पदों की बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन एनईएसटीएस की ओर से किया जा रहा है।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को टीजीटी पद के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए देना होगा जबकि हॉस्टल वार्डन पद के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 1000 रुपए देना होगा।